Patna Accident: राजधानी पटना में घर से बाहर खेल रहे दो साल के मासूम की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। हादसा, चौक थाना क्षेत्र स्थित मिरचाई घाट के पास हुई। बताया जा रहा है कि, गड्ढा दरअसल 20 फुट का बोरवेल था, जिसे मकान बनाने के लिए खुदवाया गया था। बच्चे के बोरवेल में गिरते ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।
आनन-फानन में लोगों ने जेसीबी की व्यवस्था कर मिट्टी खोदकर बोरवेल से उसे निकाला। इस बीच दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने शहीद भगत सिंह चौक के पास अशोक राजपथ को जाम कर जमकर हंगामा मचाया।
अस्पताल ले जाने पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया
हंगामें की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साएं लोगों को शांत कराया। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित मिरचाई घाट के पास दो साल का मासूम बच्चा खेलने के दौरान पास ही मौजूद एक गड्ढे में जा गिरा। जिसके बाद परिजनों में अफरा तफरी मच गई। परिजनों बच्चे को गड्ढे से निकालकर अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम
घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बताया जा रहा है कि मिरचाई घाट इलाके में पाइलिंग के लिए दर्जनों गढ्ढे खोदे गए हैं लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह छोटू राय का दो साल का मासूम बेटा आयुष घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान खेलते खेलते वह गड्ढे में जा गिरा, जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
मासूम के परिजन बोले-बिस्कुट लेने गए, हो गया हादसा
घटना को लेकर मासूम के परिजनों ने बताया कि, गड्ढा बुधवार रात ही खोदा गया था, लेकिन उसे ढकने के बजाय खुला ही छोड़ दिया गया था। खुले गड्ढों की सुध लेने वाला यहां कोई नहीं। बच्चा जब खेल रहा था तो वे पास ही मौजूद थे। बच्चे ने बिस्कुट मांगा तो वे उसे लेने जैसे ही अंदर गए, इसी बीच ये हादसा हो गया।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।