बिहार में छिपाए जा रहे कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़े? कांग्रेस ने CM नीतीश कुमार से क्‍यों मांगा इस्‍तीफा

पटना समाचार
भाषा
Updated Jun 28, 2021 | 22:38 IST

बिहार में कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से इस्‍तीफे की मांग की है। उन्‍होंने राज्‍य में कोविड-19 से हुई मौतों को छिपाने का आरोप सरकार पर लगाया।

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार  |  तस्वीर साभार: ANI

पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सोमवार को बिहार सरकार पर राज्य में कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए तारिक ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार कोविड प्रबंधन में पूरी तरह विफल साबित हुई है और आम लोगों के दर्द के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील है।

उन्होंने सरकार के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय की कुछ कड़ी टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा, 'अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी संवेदनशीलता बची है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।'

हाईकोर्ट की टिप्‍पणी का हवाला

बिहार में कोविड-19 के कारण हुई मौतों के आंकड़ों पर पटना उच्च न्यायालय ने हाल ही में टिप्पणी करते हुए अपने एक आदेश में कहा था कि कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को जानना लोगों का मौलिक अधिकार और लोगों को जन्म और मृत्यु के सटीक आंकड़े देना सरकार का संवैधानिक दायित्व है।

तारिक ने कहा, 'मौतों को क्यों छिपाया जा रहा है? इसने केंद्र और बिहार सरकार दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। लोग जानना चाहते हैं कि ऐसा क्यों किया जा रहा है और इसके लिए कौन जिम्मेदार है?'

उन्होंने दूसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया पर भी चुटकी ली और कहा, 'प्रधानमंत्री के आंसुओं ने मरने वालों की जान नहीं बचाई।'

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर