Patna To Guwahati Flight News: पटना एयरपोर्ट से अन्य भारत के शहरों में उड़ान सेवा बढ़ती जा रही है। जिसका लाभ पटना के रहनुमाओं को सीधे तौर पर मिल रहा है। पटना एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर लगातार कुछ ना कुछ काम हो रहा है। यहां इसी क्रम में गुवाहाटी के यात्रियों के लिए भी सुविधाओं में काफी विस्तार किया जा रहा है। जिस तरह से पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उसको मध्य नजर रखते हुए पटना एयरपोर्ट से जाने वाले विमानों की संख्या को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है।
फ्लाईबिग एयरलाइंस के द्वारा गुवाहाटी से पटना के लिए विमान का परिचालन किया गया है। गुवाहाटी से पटना पहुंचते ही विमान को पटना एयरपोर्ट पर वाटर सैल्यूट किया गया। तमाम एयरपोर्ट के अधिकारी और विमान कंपनी के कर्मचारी उस वक्त वहां मौके पर मौजूद थे।
इंडिगो और स्पाइसजेट के बाद पटना और गुवाहाटी के बीच यह तीसरी सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की गई है। जिसकी सुविधा पटना एयरपोर्ट पर दी गयी है। फ्लाईबिग गुवाहाटी-पटना-गुवाहाटी से प्रतिदिन सीधी उड़ान भरेगा। यह फ्लाइट पटना से असम में गुवाहाटी के रास्ते त्रिपुरा में अगरतला को भी जोड़ने में सहायक होगी।
पटना एयरपोर्ट पर इससे पहले एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट, गो एयर और विस्तारा विमान कंपनी की सेवा दी जा रही थी। अब फ्लाईबिग विमान कंपनी की सेवा की शुरुआत आज से की गई है। पटना एयरपोर्ट पर हाल के समय मे कई बड़े शहरों से सीधी उड़ान दी गयी है, जिससे कि बिहार से बाहर जाने वालों को काफी सहूलियत होती है।
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल पटना एयरपोर्ट से 50 से अधिक जोड़ी विमानों का संचालन किया जा रहा है। रोजाना 5000 से अधिक यात्री यहां से अपने सफर पर निकलते हैं। इस नई उड़ान से दोनों शहरों के लोगों को काफी फायदा होगा। पूरे बिहार के लोगों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।