Husband Pushed Wife From Moving Car: बिहार के सारण जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां ससुराल आए एक शख्स ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। पति ने चलती गाड़ी से अपनी बीवी को धक्का दे दिया। जिससे वह गिरकर घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शख्स ने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मार दी और पुलिसवालों के साथ मारपीट की। इसुआपुर थाना इलाके में यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि जगतपुर गांव का हरेंद्र प्रसाद यादव अपनी ससुराल नवादा गांव में आया था। शादी में शामिल होने के बाद वह कार से पत्नी के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में कार में दंपत्ति में विवाद हो गया।
गुस्साए शख्स ने पत्नी को कार से धक्का दे दिया और उसे गाड़ी से नीचे गिरा दिया। इससे महिला घायल हो गई। हालांकि पत्नी ने अपने पति का बचाव किया, और कहा कि वह खुद ही गुस्से में कार से कूदी थी।
बताया जा रहा है कि शख्स गाड़ी को लेकर भागने लगा। आसपास मौजूद लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को घटना की खबर दी। इस पर पुलिस ने थाने की तरफ तेज रफ्तार से आ रही कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, वह कार को और तेज रफ्तार से दौड़ाने लगा। इस पर पुलिस ने कार का पीछा किया। शख्स ने अपनी कार से पुलिस की गाड़ी में टक्कर भी मार दी। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिसकर्मियों ने हरेंद्र प्रसाद यादव को गाड़ी से उतार लिया। इस पर वह भड़क गया, उसने पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी।
पुलिस की गाड़ी में टक्कर लगने से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, हरेंद्र प्रसाद को भी चोट आई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में हरेंद्र की पत्नी ने बताया कि वह शादी के बाद मायके में थोड़े दिन और रुकना चाहती थी, इस बात को लेकर पति के साथ कार में बहस हो गई और गुस्से में आकर चलती कार से कूद गई। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।