भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में कोसी नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों ने अपने घरों को ध्वस्त कर दिया और निर्माण सामग्री ले गए क्योंकि उनके गांव में बाढ़ की नदी के अशांत प्रवाह के कारण कटाव का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों ने कहा कि हमारी शिकायतों पर अब तक किसी भी राजनेता ने संज्ञान नहीं लिया है, हमें खुद ही घर तोड़ना पड़ रहा है और बाकी सामग्री लेने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा कोई सुविधा नहीं, वे कुछ बोरे डंप करते हैं लेकिन नदी के पानी के बहाव में वे बह जाते हैं।
भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि गांव नदी के किनारे बसा है। टीम को मौके पर भेजा गया है। हम कटाव को कम करने की कोशिश करेंगे लेकिन भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि ऐसा होता है।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।