Love Jihad:लव जिहाद के संबंध में गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार से कानून लाने की मांग की, बोले-बड़ी पहल होगी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नीतीश सरकार से मांग की है कि लव जिहाद के खिलाफ कानून पारित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी पहल होगी।

Love Jihad:लव जिहाद के संबंध में गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार से कानून लाने की मांग की, बोले-बड़ी पहल होगी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद के खिलाफ कानून की मांग की 

पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को बिहार में लव जिहाद के खिलाफ एक कानून लागू करने की वकालत की। सिंह ने कहा, "यह एक बड़ी पहल होगी, यदि बिहार सरकार लव जिहाद के खिलाफ एक कानून लेकर आती है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसा करने की अपील करता हूं।"उन्होंने कहा कि लव जिहाद का सांप्रदायिकता से कोई लेना-देना नहीं है। यदि बिहार में एक कानून लागू किया जाएगा तो यह सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में मदद करेगा।

लव जिहाद से हिंदू समाज प्रभावित
सिंह ने कहा, "लव जिहाद न केवल हिंदू समुदाय को प्रभावित कर रहा है, बल्कि हमारे देश में अल्पसंख्यक समुदायों को भी प्रभावित कर रहा है। केरल में, ईसाई बड़ी संख्या में हैं और वे भी चिंतित हैं और इस पर चिंता भी जता चुके हैं। सिरो-मालाबार चर्च के एक बयान में इस ओर इशारा किया गया है कि ईसाई लड़कियों को भी निशाना बनाया जाता है और उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।"

एमपी सरकार ने भी दिया है बयान
इससे पहले मध्य प्रदेश के एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इस तरह के कानून की वकालत की थी। उन्होंने लव जिहाद को आईएसआईएस और पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की साजिश करार दिया था। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि यह समय की मांग है कि और सरकार कायदों पर विचार कर रही है। इस संबंध में बीजेपी शासित कई राज्यों ने आगे बढ़ने का इशारा किया है।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर