Patna Roads: पटना से समस्तीपुर का सफर होगा सुगम, यह सड़क बनेगी सहायक

New Road connectivity: पटना का दूसरे जिलों से सीधा संपर्क बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब पटना का समस्तीपुर से भी सुगम संपर्क स्थापित होगा। अगले दो साल में यह संपर्क स्थापित होना है।

Patna Roads
परियोजना की जानकारी लेते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • गंगा नदी पर बख्तियारपुर से ताजपुर तक बन रहा पुल
  • पुल का 52 प्रतिशत निर्माण हो चुका है पूरा
  • शनिवार से परियोजना पर फिर शुरू कराया गया काम

Patna Road Connectivity: ग्यारह साल से निर्माणाधीन पुल का निर्माण शनिवार से फिर चालू हो गया है। पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर से समस्तीपुर जिले के ताजपुर तक यह पुल बन रहा है। गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का 52 प्रतिशत काम पूरा भी हो चुका है। 

बता दें यह प्रोजेक्ट बिहार का पहला पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड है। इस पुल के निर्माण की मंजूरी काफी पहले मिली थी। इसके निर्माण के लिए 2875 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। अब तक 1187 करोड़ रुपए फंड बचा हुआ है, जिसमें से बिहार सरकार 935 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है। जबकि केंद्र सरकार की ओर से वायबिलिटी गैप फंड के तहत 131 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, बिहार सरकार से 120 करोड़ रुपए दिए जाने हैं। 


उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की होगी नई लाइफलाइन

पटना के बख्तियारपुर से समस्तीपुर जिले के ताजपुर तक बन रहा यह पुल बेहद लाभदायक साबित होने वाला है। उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की नई लाइफलाइन साबित होने वाला है यह पुल। इस बारे में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस पुल के बनने से नवादा, नालंदा, बाढ़, भागलपुर एवं झारखंड से उत्तर बिहार जाने वाले वाहनों को पटना शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

झारखंड, दरभंगा आदि जाने वाले वाहन चालकों को पटना नहीं आना पड़ेगा

मंत्री नितिन नवीन के मुताबिक बख्तियारपुर-ताजपुर पुल का इस्तेमाल कर वाहन चालक सीधा उत्तर बिहार की ओर निकल जाएंगे। दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, रक्सौल एवं नेपाल की तरफ से नालंदा, नवादा होते हुए झारखंड की ओर जाने वाले वाहन पटना नहीं आएंगे। 

दो साल में निर्माण पूरा करने का निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पथ निर्माण विभाग मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को पुल निर्माण कार्य की स्थिति जानी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणकारी एजेंसी और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को दो साल के अंदर पुल निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फंड की कमी नहीं है और एजेंसी को समय पर भुगतान भी किया जा रहा है, इसलिए इस प्रोजेक्ट में बिल्कुल देरी नहीं होनी चाहिए। पहले ही यह प्रोजेक्ट 11 साल समय ले चुका है। 
 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर