ड्राई स्टेट बिहार में ऐसा भी, भोजपुर जिले में एक घर से थोड़ी बहुत नहीं बल्कि 47 लाख रुपये की शराब बरामद

Liquor Recovered in Bhojpur, Bihar: बिहार के भोजपुर में एक घर से कई लाख की शराब बरामद की गई है जबकि बिहार में शराबबंदी लागू है।

Liquor in Bihar
प्रतीकात्मक फोटो 

पटना: शराबबंदी वाले राज्य बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस ने एक घर से 47 लाख रुपये की भारी मात्रा में शराब और वर्जित पदार्थ बरामद किए हैं भोजपुर जिले के एसपी हर किशोर राय ने कहा, 'चारपोखरी पुलिस स्टेशन के तहत सेमराओं गांव में इस संबंध में शराब और कॉन्ट्रैबैंड माफिया में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।'

राय ने कहा, 'हमने तीन मंजिली इमारत में रखी शराब और कॉन्ट्रैबैंड के बारे में टिप मिवी थी। इसके बाद, चारपोखरी के एसएचओ और सर्कल ऑफिसर (सीओ) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने शनिवार शाम को गांव में छापा मारा और मंजूर आलम और उमाशंकर सिंह नाम के दो लोगों को पकड़ा। घर किसी अमरेंद्र कुमार सिंह का है। उसे पूरे रैकेट का किंगपिन कहा जाता है।'

राय ने कहा, 'घर की तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने घर से 937 किलोग्राम गांजा, इंडियन मेड फॉरेन लीकर (आईएमएफएल) के 140 कार्टन पाए। इसके अलावा हमने एक मारुति ब्रेज्जा, मारुति ऑल्टो, दो अपाचे बाइक, हीरो पैशन प्रो बाइक, 1 हीरो स्प्लेंडर बाइक और 2 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।'

सेमराओं गांव आरा-सासाराम राज्य राजमार्ग पर स्थित है और भोजपुर जिले में शराब और कॉन्ट्रैबैंड तस्करी क्षेत्र माना जाता है। पुलिस ने कहा कि जब्त की गई शराब की बाजार कीमत 12 लाख रुपये और गांजा की कीमत 35 लाख रुपये है।
 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर