Indian Railway: दशहरा में यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, कोलकाता से पटना होकर हरिद्वार तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

Rail News: रेल से सफर करने वालों के लिए बेहद अच्छी खबर है। नवरात्र पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। रेलवे झाझा-मोकाम-पटना-पंडित दीनदयाल जंक्शन के रास्ते कोलकाता से हरिद्वार एवं कोलकाता से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

This Puja special trains will pass through Patna
पटना से होकर गुजरेंगी यह पूजा स्पेशल ट्रेनें  |  तस्वीर साभार: Facebook
मुख्य बातें
  • एक अक्टूबर से कोलकाता से 11:25 पर रवाना होगी ट्रेन
  • ट्रेन अगले दिन शाम 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी ट्रेन
  • हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल हरिद्वार से 2 अक्टूबर को खुलेगी

Patna News: दुर्गा पूजा को ध्यान में रखकर रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है। रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन की समय सारिणी भी जारी कर दी है। रेलवे ने झाझा-मोकामा-पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते कोलकाता से हरिद्वार एवं कोलकाता से अजमेर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है। रेलवे के नोटिस के मुताबिक एक अक्टूबर से गाड़िया संख्या 82315/82316 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन कोलकाता से सुबह 11:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 9.30 बजे पटना जंक्शन में रुकेगी और अगले दिन शाम 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। 

वापसी में यह ट्रेन 82316 हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल हरिद्वार से दो अक्टूबर को रात 8:30 बजे रवाना होकर, अगले दिन दोपहर 3:20 बजे पटना जंक्शन पर रुकेगी। तीसरे दिन यह ट्रेन दोपहर 3:30 बजे कोलकाता पहुंच जाएगी। ट्रेन नंबर 03169/03170 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल आठ अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार को कोलकाता से सुबह 11:25 बजे खुलेगी। रात 9:30 बजे यह ट्रेन पटना में रुकते हुए अगले दिन रविवार की शाम 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। 

नौ अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी 03170 ट्रेन 

ट्रेन नंबर 03170 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल नौ अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार को हरिद्वार से रात 8.30 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 03125/03126 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल चार अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक हफ्ते के हर मंगलवार को कोलकाता से दोपहर 2 बजे खुलेगी। रात 11.30 बजे पटना जंक्शन पर ट्रेन रुकेगी। बुधवार को यह ट्रेन रात 7.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी के समय यह ट्रेन नंबर 03126 अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल पांच अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक हर बुधवार को अजमेर से रात 10 बजे खुलेगी। गुरुवार को शाम 5.30 बजे यह ट्रेन पटना में रुक कर शुक्रवार को 5 बजे कोलकाता पहुंचेगी। 

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

स्पेशल ट्रेन कोलकाता और अजमेर रूट पर अप एवं डाउन में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर, जयपुर, फुलेगरा में रुकेगी।

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर