Patna AIIMS: दीघा से पीएमसीएच तक लोकनायक गंगा पथ का आठ किलोमीटर हिस्सा बन गया है। शहर में इससे प्रवेश करने के लिए चार कनेक्टिंग रोड भी बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त अटल पथ का नया 1.3 किलोमीटर लंबा भाग और दीघा सेतु से सीधे इन दोनों हाईवे पर आने वाला रास्ता भी तैयार है। फिलहाल इनका उद्घाटन नहीं हुआ है। गंगा पथ बनने और इसके दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से जुड़ने से पीएमसीएच और पटना एम्स की दूरी सिमट गई है।
इन दोनों हाईवे के जुड़ जाने के बाद मरीजों को पटना एम्स से पीएमसीएच या पीएमसीएच से पटना एम्स में शिफ्ट करने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे। इन दोनों अस्पताल की दूरी 20 किलोमीटर होगी। फिलहाल पटना एम्स से फुलवारीशरीफ, अनीसाबाद होकर पीएमसीएच पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा समय लगता है।
अभी हर दिन हजारों लोग पटना के पहले रिवर व्यू स्पॉट यानी लोकनायक गंगा पथ को देखने पहुंच रहे हैं। हालांकि लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उद्घाटन के बाद इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा। गंगा पथ से पहले चरण में चार जगहों से पटना शहर में प्रवेश करने की सुविधा तैयार हुई है। इससे अशोक राजपथ पर दीघा थाने के पास, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पास, पीएमसीएच के अंदर और पटना जंक्शन की ओर आने वाले अटल पथ पर सीधे पहुंचा जा सकता है। फिलहाल लोगों को अशोक राजपथ के जाम का सामना करके जाना पड़ता है।
दीघा सेतु के दोनों ओर रोटरी का निर्माण पूरा हो गया है। इन दोनों रोटरी के सहारे लोग इन तीनों सड़क-सेतु मार्गों पर आवागमन कर सकेंगे। दीघा सेतु के पूरब की ओर बनी रोटरी से अटल पथ से लोग लोकनायक गंगा पथ पर पहुंचेंगे। जबकि दीघा सेतु के पश्चिम की ओर बनी रोटरी दीघा सेतु की लोकनायक गंगा पथ से जोड़ रही है।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।