Patna Expansion News: गंगा नदी किनारे अब पटना शहर का विस्तार होगा। शेरपुर से कच्ची दरगाह तक 36 किलोमीटर लंबाई में शहर फैलेगा। शेरपुर से कच्ची दरगाह तक 22 लेन के 4 नए पुलों का निर्माण कार्य जारी है। उन पुलों से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की दूरी के सिमटने के साथ पटना शहर का भी विस्तार होना है। फिलहाल 25 किलोमीटर के दायरे में दानापुर से मारुफगंज तक मुख्य शहर है। दानापुर से शेरपुर के बीच 8 किलोमीटर की दूरी में अभी ग्रामीण इलाका है। यहां शहरी सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे ही मारुफगंज से निर्माणाधीन कच्ची दरगाह पुल के मुहाने तक 3 किलोमीटर दूरी में घनी आबादी है, लेकिन शहरी सुविधाएं विकसित नहीं हो सकी हैं।
दरअसल, चार पुलों के बनने में 10 साल लगेंगे। उस वक्त तक शेरपुर से दानापुर आठ किलोमीटर की दूरी के बीच और मारुफगंज से कच्ची दरगाह तक तीन किलोमीटर की दूरी में बड़ी आबादी बस जाएगी। इस तरह शहर का विस्तार होना निश्चित है।
शेरपुर से लेकर कच्ची दरगाह तक 36 किलोमीटर की दूरी है। इस बीच गंगा नदी पर 22 लेन वाले अलग-अलग चार पुल बनाए जा रहे हैं। इनके निर्माण पर कुल 15982 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। पिछले दो साल से निर्माण कार्य जारी है। अगल-अलग चरणों में कई एजेंसी पुलों का निर्माण करा रही है।
पटना जिला अंतर्गत शेरपुर से सारण जिले के दिघवारा तक छह लेन पुल बनाया जा रहा है। 15 किलोमीटर लंबे इस 6 लेन पुल के निर्माण पर 7 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पटना रिंग रोड के तहत इस पुल का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी तरह शेरपुर से दिघवारा सेतु से 11.1 किलोमीटर पूरब की ओर 6 लेन दीघा-सोनपुर सेतु बनाया जाना है। 6.97 किलोमीटर लंबे इस पुल के निर्माण पर 2200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पटना-बेतिया नेशनल हाईवे के तहत बनाए जाने वाले इस पुल का इस वक्त डीपीआर तैयार क्या जा रहा है।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।