Patna News : कार कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर तेलंगाना के कारोबारी से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य अब पुलिस की पकड़ में आ गए हैं। तेलंगाना पुलिस द्वारा पटना में साइबर ठग आकाश को गिरफ्तार किया गया था। तेलंगाना और पटना पुलिस की पूछताछ में आकाश ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी दी है। इसके बाद दोनों शहरों की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर गया जिले के निवासी शशि और शुभम को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं शेखपुरा की रेखा भारती की बेंगलुरु से गिरफ्तारी हुई है। इन सबकी गिरफ्तारी के बाद बड़ी चौंकाने वाली बात सामने आई है। पुलिस ने जिस शशि को गिरफ्तार किया है, वह 20 जून 2022 को दिल्ली में इंटीलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का इंटरव्यू दे चुका है। बता दें गिरोह का सरगना आकाश भी 2016 में जेईई मेंस क्वालिफाई कर चुका है।
गिरोह का सरगना ने जेईई मेंस में कम पर्सेंटाइल होने की वजह से किसी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया था। इसके बाद उसने साइबर ठगी की दुनिया में कदम रखा। उसने कार की डीलरशिप देने के नाम पर छह माह में 2.86 करोड़ रुपए की ठगी की। इस बारे में तेलंगाना पुलिस को तकनीकी सहयोग करने वाले साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट दीपक कुमार का कहना है कि गिरफ्तार चारों शातिर साइबर अपराधी हैं। इन पर कई राज्यों में साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार आकाश, शुभम और कौशलेंद्र को करोड़ों की ठगी के मामले में कटक पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने पेट्रोल पंप देने के नाम पर कटक के व्यवसायियों से करोड़ों रुपए की ठगी की थी। इस केस में कटक की कोर्ट ने 17 अगस्त 2021 को इन तीनों को जमानत दी थी। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि अगर दोबारा इस तरह के अपराध में ये नामित होते हैं तो इनके बेल बॉन्ड को रद्द कर दिया जाएगा। अब तेलंगाना पुलिस इन शातिरों को बेल बॉन्ड भी रद्द करावएगी।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।