Patna Police Special Team: पटना में पैसे लूटने वाले गैंग के खिलाफ पुलिस ने लगाई स्पेशल टीम, पहले दिन ही 6 को पकड़ा

Patna Police News: शहर में कोढ़ा गैंग के सदस्य लगातार बैंक से रुपए लेकर जा रहे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने इनसे निपटने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है।

This special team of Patna Police will deal with the robbers
लुटेरों से निपटेगी पटना पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: Facebook
मुख्य बातें
  • कोढ़ा गैंग पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस ने तैयार की टीम
  • सात थानेदारों और स्पेशल सेल की टीम को मिलाकर बनाई गई है एक नई टीम
  • इस टीम में 7 थाने के थानेदार हैं शामिल

Patna News: पटना में राहगीरों से रकम लूट की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई है। कोढ़ा गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की एंटी कोढ़ा गैंग टीम सड़कों पर उतरेगी। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा जारी आदेश के बाद सात थानेदारों और स्पेशल सेल की टीम को मिलाकर नई टीम बनाई गई है। इस टीम में बुद्धा कॉलोनी, कंकड़बाग, कोतवाली, पत्रकार नगर, पाटलिपुत्र, शास्त्रीनगर और कदमकुआं थाने के थानेदार शामिल हैं। टीम को बैकअप देने के लिए स्पेशल की टीम को भी लगाया गया है। सात बाइक पर सवार होकर स्पेशल टीम को भी लगाया गया है। 

टीम ने पहले ही दिन कदमकुआं थाना क्षेत्र के वैशाली गोलंबर के पास से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी कोढ़ा गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। स्पेशल सेल की टीम हिरासत में लेकर इन सभी से पूछताछ कर रही है। इस टीम का एक अलग व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। इस ग्रुप का नाम एंटी कोढ़ा गैंग रखा गया है। 

जहां-जहां लूट हुई उसका डिटेल ग्रुप में डाल रहे

कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने पटना में जिन-जिल इलाकों में लूट की घटना को अंजाम दिया है उन घटनाओं के बारे में ग्रुप में डिटेल डाली जा रहा है। केस का अपडेट भी दिया जा रहा है। इस टीम में शामिल थानेदारों को कहा गया है कि, हर हाल में अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों पर हो रहीं लूट की घटनाएं रोकें। इसके लिए संदिग्ध लोगों की सूची बनाएं, उनकी तस्वीरें लेकर वितरित करें। बैंक और एटीएम के आसपास विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश जारी किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि, अगले कुछ ही हफ्तों में राजधानी से कोढ़ा गैंग का नामोनिशान खत्म कर दिया जाएगा। यह गैंग पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी। लोगों को भी सहयोग करने की जरूरत है। बड़ी रकम पैसे में जमा करने जाते समय या बैंक से निकासी के समय पुलिस को सूचना दें, ताकि उन्हें लूट से बचाया जा सके।
 

पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर