Patna News: राजधानी के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहजामपुर इलाके में बाइक से शराब ढोई जा रही थी। इस दौरान गश्ती कर रहे पुलिस कर्मी वहां पहुंच गए। पुलिस को देखने पर बाइक सवार चार धंधेबाज एवं एक अन्य शराब और बाइक छोड़कर फरार हो गए। गश्ती टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई विद्यानंद वर्मा एवं एक अन्य जवान ने चलती बाइक के कैरियर को अपनी जान जोखिम में डालकर पकड़ लिया। फिर बाइक गिराने की कोशिश की।
यह देखकर शराब के धंधेबाज दोनों को बाइक के साथ सड़क पर घसीटता रहा। एसआई विद्यानंद और एक अन्य जवान ने फिर भी बाइक नहीं छोड़ी। करीब 50 मीटर की दूरी तक घसीटने के बाद बाइक गिरी और धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके साथ ही शराब जब्त कर ली। जबकि इससे पहले भाग निकले धंधेबाजों की बाइक एवं शराब को भी जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने धंधेबाजों के कब्जे से तीन बाइक और 150 लीटर देसी शराब बरामद की है। घायल एसआई विद्यानंद वर्मा ने बताया कि, भागे पांच धंधेबाज एवं गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। गिरफ्तार धंधेबाज राघोपुर के अहमदपुर का रहने वाला अजब राय है। एसआई का कहना है कि, फरार हुए धंधेबाजों की भी बहुत जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। उनके परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा है, ताकि वह धंधेबाजों का पता बता दें।
एसआई ने कहा कि, इस क्षेत्र में शराब की तस्करी की सूचना मिली रही है। क्षेत्र में ही शराब बनाए जाने की भी सूचना है। पुलिस अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर इलाके में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। यहां किसी भी हालत में पूर्ण शराबबंदी लागू कराई जाएगी। इसके लिए वैसी जगहों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां शराब की बिक्री एवं उत्पादन के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बहुत जल्द शराब के धंधे से जुड़े तमाम लोगों को पुलिस गिरफ्तारी करेगी।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।