शराबबंदी पर इस समय बिहार में होहल्ला है। दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि वो शराबबंदी को लेकर गंभीर हैं, शराबबंदी की राह में तरह तरह की अड़चनें हैं लेकिन वो इस मुद्दे पर समझौता करने वाले नहीं हैं। लेकिन बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने समीक्षा बैठक से पहले नीतीश कुमार से सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें 15 सवालों का जवाब नहीं मिलता तो समीक्षा बैठक विशुद्ध नौटंकी होगी।
शराबबंदी पर समीक्षा बैठक
एक तरफ शराबबंदी पर समीक्षा बैठक जारी है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के घर के करीब शरीब की बोतलें मिलीं जो सरकार के दावें को खुद बयां कर रही हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बताए कि वो शराबबंदी पर आज कौन से नंबर की समीक्षा बैठक कर रहे है? क्या यह 1100वीं समीक्षा बैठक है?
समीक्षा बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने दागे थे सवाल
बता दें कि कि हाल ही में बेतिया, गोपालगंज और सीतामढ़ी में जहरीली शराब की वजह से 32 लोगों की मौत हो गई थी और इस विषय पर विपक्ष नीतीश कुमार सरकार की घेरेबंदी कर रहा था। विपक्ष का आरोप है कि सरकारी पक्ष से जुड़े लोग खुद शराब की तस्करी में शामिल हैं। उन लोगों के खिलाफ कई तरह के साक्ष्य मुहैया कराए गए हैं लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।