पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) का बुधवार को पुराना अंदाज देखने को मिला। वह खुली जीप में बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर निकल गए। खास बात यह है कि इस जीप को वह खुद चला रहे थे। उनके साथ इस जीप में कार्यकर्ता एवं सुरक्षाकर्मी सवार थे। उनका यह पुराना रूप देखकर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता जहां खुश थे वहीं, लालू यादव में भी नया जोश एवं आत्मविश्वास नजर आया। बता दें कि लालू यादव अभी बीमार चल रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है। दो दिन पहले वह पटना लौटे हैं।
लालू यादव जिस जीप को चलाते नजर आए हैं, वह उनकी पहली गाड़ी है। राजद इन दिनों अपना स्थापना दिवस मना रहा है। पिछले कुछ दिनों से स्थापना दिवस के कार्यक्रम चल रहे हैं। पटना कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जीप चलाकर उन्होंने राजद के कार्यकर्ताओं को संदेश देने की कोशिश की है कि अभी भी उनमें जोश और जुनून कायम है। लालू यादव विनोदी स्वभाव के नेता माने जाते हैं। अपनी राजनीतिक सक्रियता के समय सुर्खियों में बने रहने के लिए वह हमेशा कुछ नया करते रहे हैं।
लालू इसका वीडियो भी खुद अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए एक संदेश भी लोगों को दिया है। इस वीडियो को लालू के ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के साथ लिखा है, 'आज वर्षों बाद अपनी पहली गाड़ी को चलाया। इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है। आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे।'
चारा धोटाले में दोषी लालू प्रसाद इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर हैं। दिल्ली एम्स में उनका इलाज चला है। इसके बाद वह दिल्ली से पटना लौटे हैं। राजनीतिक रूप से लालू सक्रिय नहीं हैं लेकिन वे ट्विटर के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं। हालांकि, बिहार में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में उनकी सक्रियता देखने को मिली।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।