पटना: इस महामारी से अब तक बिहार राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20173 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में पांच, गया एवं मुंगेर में दो-दो तथा औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, नवादा एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 157 हो गयी।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 157 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 23, भागलपुर में 13, दरभंगा में 10, गया में 09, बेगूसराय, समस्तीपुर एवं नालंदा में 07-07, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सारण एवं सिवान में 06-06, मुंगेर, पश्चिम चंपारण में 05, भोजपुर, खगडिया, नवादा एवं वैशाली में 04-04, जहानाबाद, कैमूर एवं सीतामढी में 03-03, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज एवं मधुबनी में 02-02 तथा अरवल, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा एवं शिवहर जिले में 01-01 मरीज की मौत हुई है।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 1320 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 20173 हो गये।बिहार में पटना जिले में सबसे अधिक 242, भागलपुर में 125, पश्चिम चंपारण में 93, सिवान में 90, खगडिया में 80, बेगूसराय में 75, मुजफ्फरपुर में 59, नवादा में 52, गया में 43, समस्तीपुर 34, नालंदा एवं रोहतास में 37, कटिहार एवं मुंगेर में 32, कैमूर एवं वैशाली में 25-25, पूर्णियां 24, गोपालगंज में 23, पूर्वी चंपारण में 21, अररिया एवं बक्सर में 17-17, भोजपुर में 14, सहरसा एवं शेखपुरा में 13-13, किशनगंज में 12, औरंगाबाद एवं लखीसराय में 10-10, अरवल, बांका, दरभंगा एवं शिवहर में 09—09, सुपौल में 08, जहानाबाद में 05, जमुई, सारण एवं सीतामढी में 04-04, मधुबनी में 03 तथा मधेपुरा में 01 मामले प्रकाश में आए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक जो 20173 मामले प्रकाश में आए उनमें से पटना जिला के 2501, भागलपुर के 1259, बेगूसराय के 1002, मुजफ्फरपुर के 900, सिवान के 856, मुंगेर के 726, नवादा के 711, नालंदा के 696, मधुबनी के 668, पश्चिम चंपारण के 578, गया के 565, रोहतास के 559, खगडिया के 554, समस्तीपुर के 538, कटिहार के 533, गोपालगंज के 516, पूर्वी चंपारण के 491, भोजपुर के 432, दरभंगा के 429, सारण के 426, वैशाली के 418, पूर्णिया के 408, सुपौल के 398, जहानाबाद के 366, बक्सर के 352, औरंगाबाद के 348, सहरसा के 335, बांका के 320, मधेपुरा के 286, कैमूर के 275, लखीसराय के 265, किशनगंज के 259, जमुई के 236, शेखपुरा के 228, अररिया के 213, अरवल के 202, सीतामढी के 196 तथा शिवहर जिले के 128 मामले शामिल हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 10,052 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कोरोना वायरस संक्रमित 13,533 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।