बिहार में एक सप्ताह से आफत की बारिश हो रही है। बारिश के कारण भयंकर बाढ़ की स्थिति आ गई है। आफत की बारिश के कारण लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, केंद्र सरकार और राज्य की तरफ से राहत कार्य जारी है। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है और लोगों को रेसक्यू करके सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। पटना के राजेंद्र नगर में पानी लोगों के घरों में घुस गया और तस्वीर में देख सकते हैं कि नौबत इतनी बुरी हो गई है कि बारिश के पानी के कारण घर भी बहुत हद तक डूब गए हैं।