इन दिनों बाजार में ढेरों गाजर आ रही हैं। यदि आप गाजर का हलवा बना कर बोर हो चुकी हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो गाजर की खीर का आनंद जरूर लें। इस खीर का स्वाद बेहद शानदार होता है। इस खीर में ज्यादा सामग्री का इस्तेमाल नहीं होता। इसे रात के खाने के बाद या फिर दिन में किसी भी समय सर्व किया जा सकता है। अच्छी बात तो यह है कि गाजर की खीर को बच्चे भी काफी चाव से खाएंगे। आइए जानते हैं कैसे बनाएं गाजर की खीर-
सामग्री-
गाजर की खीर बनाने की विधि-
गाजर की खीर को अलग स्टाइल में बनाने के लिये आप गाजर को पहले पका कर फिर ब्लेंड कर के प्यूरी बना सकती हैं। और फिर उसकी खीर बना सकती हैं। खीर में कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल कर इसे क्रीमी बनाया जा सकता है।