पिज्जा मैगी बच्चों का फेवरेट स्नैक है। यह खाने में टेस्टी होने के साथ साथ उसमें पड़ी ढेर सारी सब्जियों की वजह से हेल्दी भी होता है। इस रेसिपी को बनाने में मात्र 10 मिनट लगते हैं इसलिये आप इसे किसी भी समय बना सकती हैं।
यही नहीं अगर आपके घर पर छोटी सी पार्टी भी हो रही है तो भी आप मेहमानों के लिये पिज्जा मैगी बना सकती हैं। मैगी और पिज्जा पसंद करने वालों के लिये यह एक नई डिश होगी जो वे बड़े ही चाव के साथ खाएंगे। तो अब देर किस बात की आइये जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि-
पिज्जा मैगी बनाने के लिए सामग्री
पिज्जा मैगी बनाने की विधि-
पिज्जा मैगी में आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी तरह की सब्जी का प्रयोग कर सकती हैं।