उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने 33 असिस्टेंट अकाउंट (सहायक लेखाकार) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीसीएल की ऑफिशियल साइट www.uppcl.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू होगी और 29 सितंबर 2020 तक जारी रहेगा।
UPPCL भर्ती 2020: महत्वपूर्ण तिथियां
यूपीपीसीएल भर्ती 2020 नोटिफिकेशन रिलीज की तारीख- 25 अगस्त 2020
यूपीपीसीएल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने की तारीख- 9 सितंबर 2020
यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट 2020 रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि- 29 सितंबर 2020
ऑनलाइन यूपीपीसीएल आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 29 सितंबर 2020
ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 1 अक्टूबर 2020
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए कॉमर्स में स्नातक होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि आयु सीमा का निर्धारण 1 जुलाई 2020 से किया जाएगा। वहीं यूपी के एससी, एसटी और ओबीसी( नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए यूपी के एससी और एसटी वर्ग को 700 रुपये भुगतान करने होंगे, जबकि यूपी के ओबीसी और जनरल वर्ग के लिए (नॉन क्रीमी लेयर) 1000 रुपये हैं। विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 10 रुपये हैं।
इन पदों पर कैसे कर सकते हैं आवेदन