हरियाली तीज सुहागिनों का महत्वपूर्ण त्योहार होता है। इस दिन सुहागिनें अपने अखंड सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखकर देवी पार्वती की पूजा करती हैं। इस पूजा में अपने से बड़ी उम्र की सुहागिन महिलाओं जैसे सास या जेठानी को सुहाग की थाली भेंट कर उनका आशीर्वाद पाती हैं। इस दिन देवी की पूजा के साथ बड़े लोगों का आशीर्वाद भी बहुत मायने रखता है। इसलिए सास के सुहाग की थाली सजाते हुए सावधानी बरतने के साथ उसमें सभी चीजों को होना भी जरूरी होता है। सुहाग की थाली देखन कर यदि सास प्रसन्न हो जाए तो उसका आशीर्वाद और शाबाशी आपको जरूर मिलेगी। तो अपनी सास को सुहाग की थाली सजाने के टिप्स आप यहां से ले सकती हैं।
हरियाली तीज पर सास की थाली सजाने की विधि जानें
हरियाली तीज पर सास के साथ खुद के लिए भी थाली तैयार करें और इस सुहाग की सामग्री का प्रयोग आप खुद करें किसी और को न दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल