राहु के बुरे प्रभाव से यदि आप ग्रसित हैं तो आपको गोमेद धारण करने की सलाह दी जाती है। गोमेद राहु के बुरे प्रभाव को खत्म कर देता है, लेकिन एक बात हमेशा ध्यान देनी चाहिए कि यदि गोमेद सही न हो तो वह बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है। रंगहीन गोमेद या चमकहीन गोमेद पहनना आपके जीवन पर भी संकट भी डाल सकता है।
राहु एक छाया ग्रह माना गया है, लेकिन इसका अपना कोई अस्तित्व नहीं होता है। ये ग्रह जिस भी राशि, नशत्र या घर में होता है उसी अनुसार अपने प्रभाव देने पड़ता है। यदि ये नीच स्थिति में हो तो जातक का जीवन मृत्यु समान बन जाता है। गोमेद पहन कर इसके प्रभाव को कम किया जाता है, लेकिन गोमेद पहनते समय जरूर कुछ चीजों का ध्यान देना चाहिए।
गोमेद की पहचान कैसे करें
गोमेद धारण से गर्मी, ज्वर, प्लीहा, तिल्ली आदि के रोग दूर होते हैं। मिर्गी, वायु प्रकोप और बवासीर आदि रोगों में इसका भस्म दूध के साथ लेने पर शीघ्र लाभ की प्राप्ति होती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल