हिंदू धर्म में प्रत्येक वर्ष साल में चार नवरात्रि पड़ती है। इनमें से शारदीय और चैत्र नवरात्रि के अलावा दो माघ गुप्त नवरात्रि भी पड़ती है। गुप्त नवरात्रि में मां काली,तारा, षोडशी भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता,धूमवाती,बंगलामुखी, मतंगी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस नवरात्रि में लोग तंत्र मंत्र विधि से पूजा करते हैं और देवी की कृपा प्राप्त करते हैं।
माघ गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की पूजा करने का बहुत महत्व है। माघ गुप्त नवरात्रि 25 जनवरी को शुरू होगी और 4 फरवरी को समाप्त होगी। कहा जाता है कि इस नवरात्रि की पूजा बहुत विशेष होती है और देवी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। मान्यता यह भी है कि माघ गुप्त नवरात्रि में देवी विशेष आशीर्वाद प्रदान करती हैं जिससे जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। आइये जानते हैं माघ गुप्त नवरात्रि में क्या करें और क्या न करें।
माघ गुप्त नवरात्रि में क्या करें
माघ गुप्त नवरात्रि में क्या न करें
इन सभी बातों का ध्यान रखने से माघ गुप्त नवरात्रि की पूजा और व्रत सफल हो सकता है। इससे देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सुख समृद्धि आती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल