पेरिस: फॉर्मूला वन के अध्यक्ष चेज कैरी ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 2020 का सत्र पांच जुलाई को ऑस्ट्रिया ग्रां प्री से शुरू होगा। इससे पहले 28 जून को होने वाली फ्रेंच ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस को सोमवार को रद्द कर दिया गया। ब्रिटेन के सिल्वरस्टोन सर्किट के मालिकों ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण कोई दर्शक ब्रिटिश ग्रां प्री के दौरान सर्किट पर मौजूद नहीं रहेगा। ब्रिटिश ग्रां प्री का आयोजन 19 जुलाई को होना है।
फेंच ग्रां प्री इस वैश्विक महामारी के कारण रद्द या स्थगित होने वाली 10वीं रेस है। कैरी ने एक बयान में कहा,'हमने जुलाई, अगस्त और सितंबर में यूरोप में प्रतियोगिता कराने का लक्ष्य रखा है। इसमें तीन से पांच जुलाई के सप्ताहांत में ऑस्ट्रिया में पहली रेस आयोजित करने का लक्ष्य है। सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में हम यूरोप, एशिया और अमेरिका में रेस का आयोजन करेंगे। सत्र का समापन खाड़ी देशों में होगा, जिसमें बहरीन और फिर आखिर में अबू धाबी में 15 से 18 दिसंबर तक होने वाली रेस शामिल है।'
फ्रेंच ग्रा प्री के प्रबंध निदेशक एरिक बोलियर ने कहा, 'कोविड-19 वायरस के प्रसार से जुड़ी स्थिति को देखते हुए फ्रेंच ग्रां प्री ने फ्रांसीसी सरकार के फैसलों पर गौर किया। हमने निर्णय किया कि वर्तमान स्थिति में इस प्रतियोगिता का आयोजन करना संभव नहीं है।'