एमसी मैरीकॉम की अभिनव बिंद्रा को नसीहत, मुक्केबाजी में नहीं करें हस्तक्षेप

स्पोर्ट्स
Updated Oct 19, 2019 | 16:52 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम का कहना है कि निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को मुक्केबाजी में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

Mary Kom
एमसी मैरीकॉम (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली: भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने शनिवार को ओलंपिक चैंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के निकहत जरीन की मांग का समर्थन करने को लेकर निराशा व्यक्त की और कहा कि उन्हें मुक्केबाजी में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। गुरूवार को बिंद्रा ने जरीन की छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज के खिलाफ ट्रायल कराने की मांग का समर्थन किया था लेकिन ओलंपिक कांस्य पदकधारी मैरीकॉम को यह बात पसंद नहीं आई।

मैरीकॉम ने कहा, 'बिंद्रा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत चुके हैं लेकिन मैंने भी विश्व चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीते हैं। मुक्केबाजी में हस्तक्षेप या दखल देना, उनका इससे कोई लेना देना नहीं है। मैं निशानेबाजी के बारे में बात नहीं करती इसलिये उनके लिये बेहतर यही होगा कि वह मुक्केबाजी पर चुप रहें। वह मुक्केबाजी के नियम नहीं जानते।' 

साथ ही उन्होंने कहा, 'वह मुक्केबाजी के बारे में कुछ नहीं जानते। इसलिये बेहतर होगा कि चुप रहें। मुझे नहीं लगता कि अभिनव भी हर निशानेबाजी टूर्नामेंट से पहले ट्रायल्स के लिये जाते होंगे।' बिंद्रा और जरीन दोनों अलग अलग क्षमताओं में जेएसडब्ल्यू से जुड़े हुए हैं।

बिंद्रा ने ट्वीट किया था, 'मैरीकॉम का मैं पूरा सम्मान करता हूं लेकिन खिलाड़ी को अपने कैरियर में बार बार सबूत देने पड़ते हैं। यह सबूत कि हम आज भी कल की तरह खेल सकते हैं। कल से बेहतर और आने वाले कल से बेहतर। खेल में बीता हुआ कल मायने नहीं रखता।'

अगली खबर