एक दूसरे से जोड़े रखने का सबसे बड़ माध्यम बन गया है फेसबुक, फेसबुक पर फोटो पोस्ट, चैटिंग आदि लोगों को बेद पसंद है। वहीं मनोरंजन के अलावा फेसबुक के जरिए कई लोग अपना काम भी करते हैं। स्कूल स्टुडेंट से लेकर बुजुर्गों तक के पास अपना एक फेसबुक अकाउंट हैं। वहीं कई लोग हैं, जो अपना फेसबुक अकाउंट खुद नहीं पाते हैं, ऐसे में दूसरों की मदद से अपना अकाउंट खुलवाते हैं। फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए कई स्टेप्स होते हैं, ऐसे में वह चाहते हैं कि कोई उनका अकाउंट बनाकर दें दे।
फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है। बता दें कि फेसबुक अपनी सर्विस का कोई पैसा नहीं लेती है। इसके अलावा फेसबुक के जरिए आप अपने फोटो, वीडियो और समाचार, जानकारी या सूचनाएं आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। वहीं फेसबुक पर आईडी बनाने के लिए एक उम्र तय की गई है। जिससे छोटे बच्चे इस्तेमाल न कर पाए। फेसबुक पर आईडी बनाने के लिए कम से कम 13 साल से ऊपर होना चाहिए।
इन स्टेप्स से आसानी से बना सकते हैं फेसबुक अकाउंट
अकाउंट खोलने के बाद इन बातों का भी रखें खास ध्यान