नए सिम कार्ड के 'एक्टिवेशन' पर सरकार जल्द लेगी फैसला, पहुंचाना होगा घर तक

कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान सिम कार्ड के 'एक्टिवेशन' पर सरकार जल्द फैसला करेगी।

Government will soon decide on 'activation' of new SIM card  
सिम कार्ड एक्टिवेशन पर फैसला जल्द  |  तस्वीर साभार: Thinkstock

नई दिल्ली : दूरसंचार उद्योग के संगठन सीओएआई ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान सिम कार्ड के 'एक्टिवेशन' पर सरकार जल्द फैसला करेगी। इस संदर्भ में प्रक्रिया तय करने के लिए सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। भारतीय सेल्युलर परिचालक संघ (सीओएआई) के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि सरकार के सहयोग से उद्योग नेटवर्क संबंधी मुद्दों को हल करने में सक्षम है।

मैथ्यूज ने कहा कि डीओटी (दूरसंचार विभाग) सुरक्षा से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करने के बाद सिम के एक्टिवेशन पर फैसला करेगा, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सिम को लोगों के घर तक पहुंचाना होगा। सीओएआई ने कहा कि डीओटी सचिव अंशु प्रकाश ने जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उद्योग की तैयारियों की समीक्षा की और नेटवर्क से संबंधित मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया।

उद्योग संगठन के अनुसार डीओटी ने लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के भुगतान से जीएसटी हटाने का आश्वासन दिया है। उद्योग ने लाइसेंस फीस, एसयूसी और नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम के भुगतान पर जीएसटी की छूट का भी आग्रह किया है।

अगली खबर