डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम के जरिए लोग बेहद कम समय में पैसे किसी को भी भेज सकते हैं। पेटीएम आने के बाद से लोगों ने अपने पास नकद रखना बंद कर दिया है। साल 2016 में विमुद्रीकरण (demonetisation)आने के बाद पेटीएम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। छोटे से छोटे दुकान में पेटीएम आसानी से देखने को मिल जाता है। मार्केट में नकद पैसे कम ही देखने को मिलते हैं। इसके अलावा लोग एटीएम की लाइन में लगने बजाय पेटीएम वॉलेट का भरपूर फायदा ले रहे हैं।
मोबाइल बिल का रीचार्ज हो या फिर मेट्रो कार्ड का रीचार्ज करना हो। पेटीएम के पास आपकी हर समस्या का समाधान है। इसके साथ ही अपने उपयोगकर्ताओं को लुभाने के लिए पेटीएम अक्सर कैशबैक भी देता हैं। इसके अलावा मूवी टिकट, फ्लाइट, होटल, बुक करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आप लंबी लाइन में लगने से बच सकते हैं। सीधे तौर पर कहे तो पेटीएम का यह जमाना कैशलेस सोसायटी का निर्माण कर रहा है। वहीं आज हम बात करेंगे कि कैसे बिना चार्ज के आप अपने पेटीएम से पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
बता दें कि पेटीएम हमें एक बैंक अकाउंट से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा भी देता है। हालांकि उपयोगकर्ताओं को अक्सर शिकायत होती है कि उनके पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए 5% शुल्क लिया गया है।
इन नियमों के अनुसार उपयोगकर्त बिना चार्ज के पेटीएम से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।