घर पर ऐसे करें लैपटॉप और कीबोर्ड की सफाई, लंबे वक्त तक नहीं होगा खराब

रोजमर्रा की जिंदगी में हम गैजेट से काफी फ्रेंडली हो गए हैं। इसके बिना हमारा कई काम रुक जाता हैं। बात जब गैजेट की हो तो लैपटॉप इसका मुख्य हिस्सा है, ऐसे में इसके रख-रखाव और देखभाल भी बेहद जरूरी है।

clean your laptop and keyboard safely
clean your laptop and keyboard safely  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • लैपटॉप के रख-रखाव में खास ध्यान देना चाहिए।
  • घर पर आप अपने लैपटॉप और कीबोर्ड को आसानी से साफ कर सकते हैं।
  • साफ-सफाई के साथ लैपटॉप रखते हुए इन बातों का खास ध्यान दें।

इन दिनों लैपटॉप हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा बन चुका है। बता दें कि लॉकडाउन की इस स्थिति में ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर वक्त लैपटॉप पर काम करते हुए गुजरता है। इतने उपयोगी और मंहगे गैजेट का रख-रखाव और देखभाल बेहद जरूरी है। सही रख-रखाव से आप लैपटॉप अधिक दिन तक चलता है और अच्छी तरह से काम करेगा। अगर आप चाहे तो लैपटॉप को घर पर ही साफ कर सकते हैं।

इस तरह करें लैपटॉप और कीबोर्ड की सफाई

  • लैपटॉप को साफ करने से पहले ध्यान रहें कि उसे बंद कर दें। कई लोग हैं, जो काम करने के बाद लैपटॉप को कहीं भी छोड़ देते हैं। ऐसा बिल्कुन न करें, काम खत्म होने के बाद लैपटॉप को वापस बैग में रख दें। इस तरह रखने से लैपटॉप के कीबोर्ड या स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं आएगा। हाथ में लेकर बार-बार लैपटॉप लेकर घूमने से डैमेज होने की संभावना भी अधिक बढ़ जाती है।
  • लैपटॉप को धूल-मिट्टी से बचाकर रखें। एक बार धूल-मिट्टी अगर लैपटॉप पर जमा हो गया तो इससे उपकरण जैसे चिप, प्रोसेसर आदि खराब हो सकते हैं। इसके अलावा कीबोर्ड की सफाई ब्रश की मदद से करें। वहीं लैपटॉप कीबोर्ड को धूल-मिट्टी से बचाने के लिए की-बोर्ड कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कई बार लैपटॉप बैग में दूसरे सामान भी रख लिए जाते हैं, ऐसा बिल्कुन न करें। इस तरह कीबोर्ड और एलसीडी खराब होने का खतरा रहता है। इसके अलावा लैपटॉप को धूप से बचाएं, कई बार लोग पार्क में बैठकर काम करना पसंद करते हैं। ऐसा करने से लैपटॉप गर्म हो जाता है और स्लो काम करने लगता है।
  • तरल पदार्थ और खाने-पीने की चीजों से लैपटॉप को दूर रखें। कई बार ऐसा होता है जब काम करते वक्त चाय या कॉफी कीबोर्ड पर गिरा देते हैं। इस वजह से लैपटॉप खराब हो सकता है। 
  • कई बार खाने की चीज कीबोर्ड में फंज जाता है ऐसे में आप एक इयरबड लें और उससे साफ करें। इस दौरान आप इयरबड क्‍लीनिंग स्‍प्रे डालें और कीबोर्ड को साफ करें। इयरबड की मदद से कीबोर्ड पर जमा ऊपर की गंदगी को अच्‍छे से साफ कर देता है।
  • अगर आप चाहे तो आप स्‍टकी नोट की मदद से भी लैपटॉप कीबोर्ड को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं। इसके लिए स्‍टकी नोट को कीबोर्ड पर चिपकाएं। बाद में रिमूव करें, वैक्‍स की तरह ये की पर काम करेगी और गंदगी को चिपकाकर निकाल देगी।
  • लैपटॉप की एलसीडी स्क्रीन को कभी टिशु पेपर, सामान्य पेपर, टॉयलेट पेपर आदि से साफ न करें। इससे सफाई करने से स्क्रीन को नुकसान पहुंच सकता है, ऐसे में स्क्रीन को साफ करने के लिए मार्केट में कई मैटेरियल उपलब्ध हैं, उनकी मदद से लैपटॉप को साफ करें। 
  • इसके साथ ही लैपटॉप को साल में एक बार अच्छे से साफ करने के लिए किसी कंप्यूटर प्रोफेशनल से जरूर साफ करवाएं। कई बार धूल-मिट्टी अंदर चली जाती है, प्रोफेशनल इसे अच्छ तरह साफ करेंगे।
अगली खबर