कई यूजर्स हैं जिनका काम के PDF, Image या अन्य फाइल से जुड़ा रहता है। इसके साथ ही कई बार उन्हें इन फाइल को दूसरे फॉर्मेट में कन्वर्ट करने की जरूरत पड़ जाती है। हालांकि फाइल को कैसे कन्वर्ट किया जाए इस प्रोसेस को कई यूजर्स नहीं जानते है। वहीं अगर आप पीडीएफ को पीपीटी में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनके जरिए आप आसानी से कर सकते हैं। बता दें कि पीपीटी प्रेजेंटेशन का एक फॉर्मट है, जो कि माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। एक पीपीटी डॉक्यूमेंट में आप एनिमेटेड टेक्स्ट, स्लाइड, ऑडियो या एक वीडियो प्रभाव को जोड़ सकते हैं। लेकिन यह सब प्रभाव पीडीएफ फाइल में संभव नहीं हैं। वहीं जानते हैं कि पीडीएफ को पीपीटी में कैसे कन्वर्ट कर सकते हैं।
पीडीएफ को पीपीटी में ऑनलाइन ऐसे करें कन्वर्ट
कई ऐसे थर्ड पार्टी वेबसाइटें हैं, जो आपको पीडीएफ को पीपीटी में बदलने की अनुमति देती हैं । इसके लिए आप ILovePDF ट्राई कर सकते हैं। आप अपने कंप्यूटर या फोन से इन वेबसाइटों पर जा सकते हैं और पीडीएफ फाइल को फ्री में पीपीटी डॉक्यूमेंट में बदल सकते हैं।
OCR के साथ पीडीएफ को पीपीटी में कन्वर्ट करें।
अगर आप PDF को PPT में बदलने का भुगतान नहीं करना चाहते हैं, तो Adobe Acrobat DC एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह आपको पीडीएफ को पीपीटी ऑफलाइन में बदलने की सुविधा भी देता है। अगर आपका PDF एक स्कैन किया हुआ डॉक्यूमेंट है, तो Adobe Acrobat DC स्वचालित रूप से उस पर OCR चलाएगा।
बता दें कि Adobe Acrobat DC एक पेड सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है, हालांकि 7 दिन आपको फ्री ट्रायल के रूप में मिलता है। उस समय में, आप सभी Adobe सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, और एक बार जब आप उनसे संतुष्ट हो जाते हैं, तो आप अगले बिलिंग साइकिल से पहले अपनी सदस्यता को जारी रखने या रद्द करने का ऑप्शन चुन सकते।