फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट है। दुनिया भर में इसके सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। फेसबुक के जरिए लोग एक दूसरे से ऑनलाइन कनेक्ट रहते हैं और अपनी लाइफ की एक-एक चीजें लोगों के साथ शेयर करते हैं। फोन पर आप घंटों समय बिताते हैं लेकिन कभी-कभी आपको ऐसा एहसास होता है कि आपको अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करना है या फिर उसे डिएक्टिवेट करना है।
अगर आप सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी को लेकर खतरा महसूस कर रहे हैं तो आप इसे परमानेंटली डिलीट भी कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें लगता है कि फेसबुक की वजह से उनका टाइम काफी बर्बाद हो रहा है और वे जरूरी कामों जैसे अपनी पढ़ाई या फिर अपने बिजनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं ऐसे में उनके लिए एक ये भी ऑप्शन है कि वे कुछ समय के लिए अपना एफबी अकाउंट डिएक्टिवेट भी कर सकते हैं।
फेसबुक अगर आप डिलीट करने के लिए प्रॉसेस कर देते हैं तो कंपनी उस अकाउंट को डिलीट करने में कुछ दिनों की देर लगाती है। इस बीच अगर आपने फिर से अकाउंट लॉगइन कर दिया तो डिलीट करने की रिक्वेस्ट रद्द कर दी जाती है। एक बार डिलीट हो जाने पर आप उस फेसबुक अकाउंट को दोबारा लॉगइन नहीं कर सकते। फेसबुक से सारा डेटा परमानेंटली डिलीट होने में करीब 90 दिनों का समय लग जाता है हालांकि इस दौरान आप अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकते हैं।