अक्सर जल्दबाजी में लिखने के बाद हम ट्वीट कर देते हैं और पब्लिश होने के बाद देखते हैं उस पोस्ट में कई गलतिया हैं। इसके साथ ही कई बार ऐसा होता है कि इन्हीं गलत ट्वीट पर कई लोग रिट्विट और लाइक कर देते हैं। ऐसे में पोस्ट को डिलीट करना काफी मुश्किल हो जाता है। उन्हें अफसोस होता है कि ट्वीट पब्लिश होने से पहले एडिट क्यों नहीं किया। बता दें कि उनके पब्लिश होने के बाद ट्विटर आपको ट्वीट्स को ए़डिट करने की अनुमति नहीं देता है। हालांकि, ट्विटर आपको अलग-अलग ट्वीट डिलीट करने देता है।
एक बार आपने ट्विट पब्लिश कर दिया है तो उसे एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं है। आपके पास एक मात्र यही ऑप्शन है कि इसे हटाने से पहले आप इसे कॉपी कर सकते हैं और फिर ट्वीट के रिवाइज्ड वर्जन को हटा सकते हैं।
ऐसे ट्वीट करें डिलीट
रिवाइज्ड ट्वीट पोस्ट ऐसे करें
इस तरह एरर ट्वीट हट जाएगा और एडिट किया ट्वीट ट्विटर पर दिखेगा। केवल नेगेटिव साइड यह है कि नया ट्वीट उसी स्थिति में प्रकट नहीं दिखता है जैसा वह पहले था। हालांकि अगर आप ट्विट पोस्ट करते ही गलतियों का पता लगा लेते हैं और ट्वीट को तुरंत बदल देते हैं, तो समय अंतर में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।