अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपने गूगल असिस्टेंट के बारे में जरूर सुना होगा। यह गूगल के द्वारा बनाया गया एक वॉइस असिस्टेंट है जो आपकी आवाज को सुन कर आपके काम करता है। यह केवल मोबाइल पर ही नहीं स्मार्ट होम अप्लायंसेंस पर भी उपलब्ध है। अगर आपको फोन पर अलार्म लगाना है, मौसम की जानकारी चाहिए या दुनियाभर में से किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो गूगल असिस्टेंट से आप पूछ सकते हैं वह आपके सारे सवालों को जवाब देगा।
वॉइस कैसे लिंक करें
बता दें कि आप गूगल असिस्टेंट को अपनी वॉइस पहचानना सिखा सकते हैं। इसके लिए गूगल में वॉइस मैच का एक फीचर है जिसका इस्तेमाल कर आप इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद आप अपनी वॉइस को किसी स्पीकर, स्मार्ट डिस्प्ले, स्मार्ट क्लॉक के साथ लिंक कर सकते हैं ताकि आप पर्सनल रिजल्ट पाने के लिए वॉइस कमांडोज का इस्तेमाल कर सकें। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि इसके लिए जिस भाषा का आप इस्तेमाल करते हैं वह आपके डिवाइस की भाषा पर निर्भर करती है।