नई दिल्ली: इंस्टाग्राम अपने स्टैंडएलोन मैसेजिंग एप थ्रेड के लिए वीडियो नोट कहे जाने वाले एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस एप की मदद से यूजर्स अपने करीबी दोस्तों या किसी एक छोटे समूह के साथ स्टोरीज, मैसेजेस, वीडियो, स्टेटस वगैरह साझा कर सकते हैं।
मोबाइल डेवलपर और लीकर एलेसेंड्रो पलाजी ने बताया कि यह नया फीचर लाइव कैप्शन में स्वचालित रूप से ऑडियो को वीडियो में बदल देगा। पलाजी ने एक ट्वीट करते हुए कहा, इंस्टाग्राम थ्रेड एप के एक नए फीचर वीडियो नोट पर काम कर रहा है। यह फीचर वीडियो के ऑडियो को लाइव कैप्शन में बदल देगा जिसे रिकॉर्डिंग के साथ दिखाया जाएगा।
जिन उपयोगकर्ताओं को सुनने में परेशानी होती है, उनके लिए खासतौर पर यह फीचर काफी उपयोगी साबित होगा। वीडियो नोट फीचर से थ्रेड यूजर्स को यह भी समझने में मदद मिलेगी कि उनके दोस्त वास्तव में क्या कहना चाह रहे हैं, जिस पर वे अपना जवाब स्पष्ट रूप से दे सकेंगे।
इंस्टाग्राम के बढ़ते यूजर्स
सोशल मीडिया पर खासतौर पर तस्वीरों को लेकर यूजर्स इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं और इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ भी रही है। इसको देखते हुए इंस्टाग्राम में आए दिन नए फीचर्स को एड-ऑन करने का सिलसिला जारी है। नए अपडेट्स के जरिए यूजर्स को नया अनुभव देने का प्रयास किया जाता है।