चाइनीज सोशल मीडिया एप टिक टॉक को टक्कर देने के लिए भारत में मित्रों एप लॉन्च किया गया है। हाल ही में टिक टॉक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ था और इसी के बाद से इसकी रेटिंग तेजी से घट गई थी। इसके पहले तक ये दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर एप बन चुका था। लेकिन इसकी रेटिंग घटने के साथ ही लोगों ने इस एप को अनइंस्टॉल भी करना शुरू कर दिया था। इसी को टक्कर देने के लिए भारत के एक आईआईटी स्टूडेंट ने मित्रों एप बनाया और महीने दिन के भीतर ये एप इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया कि इतने दिनों के भीतर करीब 50 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया।
इस एप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगातार यह टिक टॉक को कड़ी टक्कर दे रहा है और लोग इसे आगे बढ़-चढ़ कर डाउनलोड कर रहे हैं। आपको बता दें कि मित्रों एप भी बिल्कुल टिक टॉक की तरह की है और इसके सारे फंक्शन उसी के समान है। अगर मित्रों एप को टिक टॉक का भारतीय वर्जन कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
अब तक भारत में लोग चाइनीज टिक टॉक एप के पीछे पागल हो रहे थे लेकिन इस पर विवाद छिड़ने के बाद लोगों का ध्यान मित्रों एप की तरफ गया है और अब वे स्वदेशी एप मित्रों का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं। बताया जाता है कि मित्रों एप आईआईटी रुड़की के छात्र शिवांक अग्रवाल ने बनाया है। अगर आप इसे एक बार ओपन करके देखें तो पहली नजर में यह टिक टॉक का क्लोन लगता है।
इस एप में भी शॉर्ट वीडियो शेयर करने का फीचर है। Google Play Store पर एक माह के भीतर ही सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा एप बन गया है। अगर रेटिंग की बात की जाए तो गूगल प्ले स्टोर पर इसकी टिक टॉक से ज्यादा रेटिंग है। मित्रों एप की रेटिंग 4.7 है जबकि टिक टॉक की रेटिंग 1.6 है। लोग इसके फीचर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे यूज करने में शानदार बता रहे हैं। वहीं बहुत कम लोगों ने ही इसमें बग्स और एडिटिंग में प्रॉब्लम जैसी शिकायतें की है।
कैसे करें इसे डाउनलोड