नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन आजकल सुर्खियों में है दरअसल इस फोन में एक खास फीचर था। कंपनी ने खास कैमरा संसर दिया हुआ था जिसकी मदद से कुछ प्लास्टिक की चीजों और कपड़ों के आरपार देखा जा सकता था। जैसे ही इस बारे में जानकारी सार्वजनिक हुए तो बवाल मच गया और अब इस पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।
क्यों लगाया, नहीं मिला जवाब
अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है कि कंपनी की ओर से फोन में एक्स-रे विजन कैमरा सेंसर क्यों लगाया गया था। वनप्लस का नया फोन 8 प्रो (One-Plus 8 Pro)इन्फ्रारेड फोटोक्रोम लेंस से लैस था जो विशेष तरह के प्लास्टिक और कपड़ों के आरपास बिल्कुल एक्सरे की तरह देख सकता था। कंपनी पहले भी इस सेंसर को डिसेबल कर चुकी थी लेकिन फिर भी शिकायत मिली थी। अब इस कैमरा सैंसर को हमेशा के लिए हटा दिया गया है।
प्रिवेसी की चिंता
दरअसल इसे लेकर काफी शिकायतें आ रही थी और इसका कैमरा फिल्टर इंफ्रारेट की सहायता से फोटोज को यूनीक कलर देता था। जब लोगों के सामने बात पहुंची तो यूजर्ज की निजता का मामला उठा और सबसे अपनी चिंताएं जाहिर की। इसके बाद कंपनी वन प्लस की तरफ से इसे अपडेट किया गया और फिर इसे फोन में से ही डिसेबल कर दिया गया।
सेंसर फोन द्वारा ली गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही हैं जिनमें यूजर दिखा रहे हैं कि किस तरह से यह फोन एक्सरे की तरह फोटो ले रहा था। एक यूजर ने कुछ तस्वीरें साझा की जिनमें दिख रहा था कि एक डिब्बे की तस्वीर बाहर से ली गई है लेकिन फोन के कैमरे से डब्बे के अंदर की तस्वीर बाहर आ गई। एक टेक मीडिया एक्सपर्ट ने लिखा, 'फाइनली मेरे पास एक एक्स-रे कैमरा है! मैंने अपने नप्लस 8 प्रो फोटोक्रोम फ़िल्टर का उपयोग कर देखा कि कि मेरे अमेज़ॅन फायर टीवी क्यूब के अंदर देक्या है।'