Twitter Fleets : ट्विटर भारत में लॉन्च करने जा रही है ऐसा फीचर, शेयर कंटेंट 24 घंटे में हो जाएगा गायब

Twitter's Fleets feature : ट्विटर भारत में अपना फ्लीट्स फीचर शुरू करेगी, जिससे रीट्वीट नहीं किया जा सकेगा।

Twitter to launch 'Fleets' feature in India, Share content will disappear in 24 hours
ट्विटर भारत में शुरू करेगी फ्लीट्स’ फीचर 
मुख्य बातें
  • ट्विटर ने भारत में नया फीचर  ‘फ्लीट्स’ पेश करने जा रही है
  • ब्राजील और इटली के बाद भारत दुनिया में तीसरा देश होगा जहां यह फीचर लॉन्च किया जाएगा
  • यह एप्पल और एंड्राइड यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध होगा

नई दिल्ली : ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही भारत में अपना ‘फ्लीट्स’ फीचर शुरू करेगी। ब्राजील और इटली के बाद भारत दुनिया में तीसरा ऐसा देश होगा जहां कंपनी अपना यह फीचर पेश करेगी। ट्विटर ने एक बयान में कहा कि इससे उपयोक्ता ऐसा कंटेंट साझा कर सकेंगे जो 24 घंटे में खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा।

भारत में यह एप्पल के आईओएस और गूगल के एंड्राइड उपयोक्ता दोनों के लिए उपलब्ध होगा। यह फेसबुक और इंस्टाग्राम के ‘स्टोरी’ फीचर की तरह ही होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लीट्स को रीट्वीट नहीं किया जा सकेगा। ना ही इस पर लाइक या सार्वजनिक टिप्पणियां की जा सकेंगी। 

यदि कोई इस तरह के संदेशों पर प्रतिक्रिया देना भी चाहता है तो वह उपयोक्ता को सीधे इनबॉक्स में संदेश भेजकर बातचीत जारी रख सकता है। कंपनी के मुताबिक लोगों को किसी फ्लीट के सामुदायिक नियमों के अनुरूप नहीं होने पर शिकायत करने की सुविधा भी मिलेगी।

अगली खबर