कानपुर: अगर आपको खाने में चावल दाल या किसी और व्यंजन की जगह कुछ और मिले तो आपको गुस्सा आना लाजिमी है। हो सकता है कि आप खाना परोसने वाले शख्स को दो चार थप्पड़ भी रसीद कर दें। लेकिन कानपुर से लगे कन्नौज जिले से जो जानकारी सामने आई वो हैरान करने वाली थी। एक परिवार को इस बात की जानकारी नहीं लगी कि जिस साग का वो सेवन कर रहे हैं वो पालक या मेथी नहीं बल्कि भांग है।
मेथी की जगह बनी भांग की सब्जी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुतबाकि भांग को मेथी समझ कर एक परिवार के 6 सदस्यों ने गांजे की सब्जी बानकर खा ली थी और नतीजा यह हुआ कि सभी 6 सदस्य बेहोश हो गए। पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार के जानकार ने ही मजाक में मेथी की जगह भांग दे दी। लेकिन मजाक 6 लोगों पर भारी पड़ा। सभी 6 सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। परिवार की हालत अब ठीक है, पीड़ित लोगों का कहना है कि अब भी उनके समझ से बाहर है कि आरोपी ने किस मकसद से इस तरह की हरकत की। इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि अगर समय पर पीड़ित अस्पताल न आते तो कुछ भी हो सकता था।