मास्को : पांच साल की उम्र में कोई अपने नाक में सिक्केनुमा धातु का टुकड़ा डाल ले और फिर वह उसे भूल जाए और 50 साल बाद ऑपरेशन से इसे निकाला जाए तो यह वाकया हर किसी को हैरान कर सकता है। ऐसा ही मामला रूस में सामने आया है, जहां 59 वर्षीय एक शख्स के नाक से सिक्केनुमा धातु के टुकड़े को ऑपरेट कर निकाला गया, जो पिछले पांच दशकों से उनकी नाक में पड़ा था। बचपन में खेलने के दौरान इसे उनहोंने अपनी नाक में डाल लिया था।
रूस के इस 59 वर्षीय शख्स की कहानी बेहद दिलचस्प है। उन्होंने 6 साल की उम्र में खेल-खेल के दौरान अपनी नाक में सिक्केनुमा धातु डाल ली थी। मां नाराज न हो, इस डर से उन्होंने घर में किसी को यह बात नहीं बताई। बाद में धीरे-धीरे वह खुद भी इस बात को भूलते चले गए, क्योंकि उन्हें इसकी वजह से कोई पीड़ा नहीं हो रही थी। 59 साल की उम्र में जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो वे डॉक्टर्स के पास गए, जहां स्कैन के बाद पता चला कि उनके दाहिने नथुने में सिक्केनुमा धातु अटका पड़ा है।
शख्स को दाहिने नथुने से सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसकी जांच में पाया गया कि उसमें ब्लॉकेज है। ब्लॉककेज किस वजह से इसकी जांच हुई तो पता चला कि नथुने में सिक्केनुमा धातु अटका हुआ है और उसके पासपास नेजल कैविटी में स्टोन्स बन गए हैं, जिसकी वजह से शख्स को सांस लेने में परेशानी हो रही है। LadBible के अनुसार, अंतत: डॉक्टर ऑपरेशन के जरिये उसे निकाले में कामयाब रहे और पाय गया कि यह सेवियत क्वाइन था।