Monkeypox Crisis in India: कोरोना वायरस संकट से भारत अभी उबर भी नहीं पाया कि उससे पहले ही मंकीपॉक्स (वायरल जूनोटिक संक्रमण) ने देश में दस्तक दे दी। डॉक्टरों और हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह हम सभी के लिए चिंता की बात है, क्योंकि कोरोना के बीच अगर नई बीमारी फैलती है, तब यह किसी दोहरी चुनौती से कम नहीं होगा। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की ओर से खुद को बचाने के लिए सुझाए गए कुछ तरीके ये हैं:
कैसे फैलता है मंकीपॉक्स?
मंकीपॉक्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में और जानवर से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में भी आकर फैल सकता है। मनुष्यों के मामले में आमने-सामने, त्वचा से त्वचा, मुंह से मुंह या मुंह से त्वचा के संपर्क में आने से, किसी अन्य संक्रमित व्यक्ति के साथ आने से मंकीपॉक्स हो सकता है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
इस बीच, मंकीपॉक्स मामलों पर दिल्ली में मेदांता के अध्यक्ष डॉ नरेश त्रेहन ने बताया, "यह चिंता का विषय है। हम पहले से ही कोविड-10 का सामना कर रहे हैं। अगर देश में एक और बीमारी फैल जाएगी तो खतरा बढ़ जाएगा। जिन लोगों में लक्षण हैं, वे अपना परीक्षण कराएं और लोगों को जागरूक होना चाहिए।"