पेरिस : फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका 'शार्ली हेब्दो' एक बार फिर अपने कार्टून को लेकर सुखियों में है। पूर्व में 'पैगंबर' के कार्टून को लेकर विवादों में रही फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका के निशाने पर इस बार ब्रिटिश राजपरिवार है, जिसमें मेगन मर्कल को जॉर्ज फ्लॉयड के तौर पर दिखाया गया है, जबकि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को उनकी गर्दन पर घुटने टेके दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हो रही है।
मेगन मर्कल ब्रिटिश राजपरिवार में प्रिंस हैरी की पत्नी हैं, जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है कि राजघराने में किस तरह उन्हें उनके अश्वेत होने की वजह से भेदभाव व उपेक्षा का शिकार होना पड़ा और जब वह गर्भवती थीं तो हैरी से किसी ने इसे लेकर भी चिंता जताई थी कि उनके होने वाले बच्चे का रंग कितना डार्क होगा। मेगन ने यह भी कहा था कि इन सबसे आजिज होकर उन्हें खुदकुशी का ख्याल भी आया था।
मेगन ब्रिटिश राजपरिवार से जुड़ने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। उनका कहना है कि इस वजह से वहां उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा। हालांकि उनके इंटरव्यू के बाद ब्रिटिश राजपरिवार की ओर से बयान जारी कर इन आरोपों पर 'चिंता' जताई गई थी और कहा गया था कि उनका 'निजी' तौर पर समाधान किया जाएगा। हालांकि हैरी के बड़े भाई प्रिंस विलियम ने इसके बाद यह भी कहा कि राजपरिवार में किसी तरह की नस्ली सोच नहीं है।
वहीं, जॉर्ज फ्लॉयड अमेरिकी अश्वेत नागरिक थे, जिनकी मौत बीते साल मई में एक मिनियापोलिस में एक श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों हुई थी। पुलिस अधिकारी ने करीब आठ मिनट तक उसकी गर्दन को अपने घुटने से दबाए रखा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें जॉर्ज को 'आई कांट ब्रीद' (मैं सांस नहीं ले पा रहा) कहते सुना गया। इसके बाद अमेरिका में व्यापक प्रदर्शन हुए थे।
अब उसी घटना को 'शार्ली हेब्दो' ने कार्टून के जरिये दर्शाया है, जिसमें पात्र बदल दिए गए हैं। इसमें जॉर्ज फ्लॉयड की जगह मेगन मर्कल को दिखाया गया है, जबकि श्वेत पुलिस अधिकारी की जगह महारानी को दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना की जा रही है और कहा जा रहा है कि इसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता। इसने रंगभेद को लेकर होने वाली बहस और इसकी गंभीरता को कम किया है।
'शार्ली हेब्दो' ने यह कार्टून शनिवार को प्रकाशित किया, जिसकी आलोचना करते हुए ट्विटर पर नस्ली समानता को लेकर काम करने वाले ब्रिटिश थिंक-टैंक रनीमेड ट्रस्ट की सीईओ डॉ. हलीमा बेगम ने लिखा है, 'यह हर लिहाज से गलत है।' उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी भी प्रकार से पूर्वाग्रहों को ध्वस्त करने वाला नहीं है और न किसी को हंसने की वजह देता है या नस्लवाद को चुनौती है, बल्कि यह ऐसे मुद्दों की अहमियत को कम करता है।
यहां यह भी गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को प्रकाशित करने को लेकर विवादों में रही पत्रिका पर आतंकी हमले भी हो चुके हैं। साल 2015 में आतंकियों ने पेरिस स्थित इस पत्रिका के मुख्यालय पर हमला कर दिया था, जिसमें पत्रिका के संपादक और इसके कई कार्टूनिस्ट सहित 11 लोगों की जान चली गई थी। इस आतंकी कृत्य की दुनियाभर में निंदा हुई थी। 'शार्ली हेब्दो' ने वह कार्टून बीते साल भी प्रकाशित किया था।