नई दिल्ली: कोरोना वायरस से अभी तक अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। यहां मौत का आंकड़ा 22000 से ज्यादा हो गया है। वहीं अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क राज्य हुआ है। यहां कोरोना वायरस से होने वाली मौत की संख्या 10,000 के पार हो गई है। न्यूयॉर्क के गर्वनर ने एंड्रयू क्यूमो ने ये जानकारी दी। रविवार को 671 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 10000 से ऊपर चला गया। क्यूमो ने इसे दुख का एक भयानक स्तर कहा है।
न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के 1,90,000 से ज्यादा मामले हैं, ये किसी भी देश के मामलों से ज्यादा है। हालांकि ये भी गौर करने वाली बात है कि एक हफ्ते में ये पहली बार है जब एक दिन में 700 से नीचे लोगों की मौत हुई है। क्यूमो ने पहले कहा था कि 9/11 आतंकवादी हमले में 2,753 लोग मारे गए थे, जिसे न्यूयॉर्क के इतिहास में सबसे काला दिन माना जाता है। मगर कोरोना वायरस संकट न्यूयॉर्क में अब तक इससे कई गुना ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। यह बहुत हैरान, दुखी और बेचैन करने वाला है। मेरे पास इसे बयां करने के लिये शब्द नहीं है।
अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 5,57,500 से ज्यादा हो गए हैं और अब तक 22,000 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। वहीं इटली में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,000 हो गई है। अमेरिका के बाद इटली दूसरे नंबर पर है। यहां 1,59,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।ॉ
इसके अलावा स्पेन में 17,000 और फ्रांस में 14,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से मृतकों की संख्या 11,000 से ज्यादा हो गई है। सबसे पहले चीन में कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे। चीन में अब तक इस महामारी से 3,339 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल 82,052 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 77,575 लोग ठीक हो चुके हैं।