संयुक्त राष्ट्र : कश्मीर पर पाकिस्तान को एक बार फिर विफलता हाथ लगी है। उसने सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य और अपने 'चिरकालिक मित्र' चीन के माध्यम से अंतराष्ट्रीय मंच पर यह मसला उठाने का प्रयास किया था, लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम हो गई। चीन को छोड़ सुरक्षा परिषद के बाकी सभी सदस्य देशों ने साफ कर दिया कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मसला है और इसे दोनों देशों को ही सुलझाना है।
चीन ने पाकिस्तान के कहने पर बुधवार (15 जनवरी) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बार कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए इस पर चर्चा की बात कही थी। लेकिन सुरक्षा परिषद के अधिकांश सदस्यों ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ये चर्चा के लिए उचित स्थान नहीं है। चीन ने सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में हुई एक बैठक के दौरान यह मुद्दा उठाया था, लेकिन इस वैश्विक संस्था के अन्य सदस्यों ने उसका साथ नहीं दिया।
सूत्रों के अनुसार, फ्रांस ने साफ कर दिया कि कश्मीर पर उसका रुख नहीं बदला है और इस मुद्दे का समाधान द्विपक्षीय तरीके से ही किया जाना चाहिए। बाद में अन्य सदस्य देशों ने भी इसी लाइन को दोहराया, जिसके कारण इस वैश्विक मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाने की पाकिस्तान और चीन की कोशिश नाकाम हो गई।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जो भी नतीजा आया है, वह पहले से ही अपेक्षित था। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधियों द्वारा जिस तरह से कश्मीर में हालात को 'बेहद गंभीर' होने जैसा बताने की कोशिश की गई और संयुक्त राष्ट्र जैसी वैश्विक संस्था में जिस तरह भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाए गए, वे सभी गलत साबित हुए।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर संयुक्त राष्ट्र में विभिन्न राष्ट्रों के ध्वज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज यूएन में हमारा ध्वज ऊंचाई पर लहरा रहा है। जिस किसी ने भी 'फाल्स फ्लैग' के लिए कोशिश की, उसे हमारे मित्रों ने करारा जवाब दिया है।'