India China Border issue: पैंगोंग इलाके में भारत की सिर्फ एक कार्रवाई, डरा चीन और बदला सुर

दुनिया
ललित राय
Updated Sep 01, 2020 | 09:37 IST

Global Times on India China Realtionship: चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि दोनों देशों के बीच सीमा का रेखांकन नहीं हुआ है और यह विवाद की बड़ी वजह है।

India China Border issue: पैंगोंग में भारत की सिर्फ एक कार्रवाई, डरा चीन और बदला सुर
29-30 अगस्त को एक बार फिर चीन की चालबाजी दिखी 
मुख्य बातें
  • चीन के सरकारी मुखपत्र का दावा- भारत के साथ सीमाओं का रेखांकन अभी नहीं हुआ है।
  • सीमाओं की रेखांकन नहीं होने से दोनों देशों के बीच तनाव
  • चीन सभी मुद्दों पर संवाद के जरिए बातचीत के लिए तैयार

नई दिल्ली। चीन की तरफ से 29-30 अगस्त को पैंगोंग इलाके में दुस्साहस की गई थी। लेकिन इस दफा उनकी नापाक साजिश नाकाम हो गई। भारतीय सैनिकों ने न केवल चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया बल्कि पैंगोंग के दक्षिण किनारे स्थित स्ट्रैटिजिक हाइट को अपने कब्जे में ले लिया। चीन की जब यह चाल नाकाम हो गई तो चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट किया जिसे जानना और समझना जरूरी है। 

दोनों देशों के बीच सीमा रेखांकन नहीं, विवाद की बड़ी वजह
ग्लोबल टाइम्स अपने ट्वीट में लिखता है कि दोनों देशों के बीत सीमाओं को रेखांकन नहीं हुआ है और विवाद के पीछे यह एक बड़ी वजह है। चीन अपनी संप्रुभता की दृढ़ता से सुरक्षा करेगा। इसके साथ ही वो भारत के साथ सभी मुद्दों को संवाद के जरिए सुलझाने के लिए तैयार है।अब सवाल यह है कि चीनी सरकार या फौज की मंशा पर किस हद तक विश्वास किया जा सकता है। क्या यह सिर्फ चाल है जिसके जरिए भारत को दुविधा में डालने की कोशिश की जा रही है या वास्तव में चीन को लगने लगा है कि अब टकराव के रास्ते से भारत के साथ आगे का रिश्ता निभाना आसान नहीं होगा।


चीन की कथनी और करनी में अंतर
जानकार कहते हैं कि अगर आप भारत और चीन की सीमा देखें तो निश्चित तौर दोनों देशों के दावे में मनोविज्ञान काम करता है। एक देश को लगता है कि उसका दावा ज्यादा सही है तो दूसरे को उसके ठीक उलट लगता है। लेकिन अगर मौजूदा तनाव की बात करें तो इसके लिए चीन जिम्मेदार है। अगर अप्रैल से देखें उसमें भी 15-16 जून के बाद हालात में बदलाव आया है। चीन को यकीन नहीं था कि भारत की तरफ से इस हद तक जवाबी कार्रवाई होगी। अब चीन को लगने लगा है कि भारत किसी भी स्तर पर झुकने के लिए तैयार नहीं है तो वो अपने रुख में कभी नरमी कभी गरमी दिखा रहा है। 

अगली खबर