नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भारत और पीएम नरेंद्र मोदी का भय इस कदर हावी हो गया है कि वह अपनी सभी रैली एवं बैठकों में इनका नाम ले रहे हैं। इमरान खान ने गुरुवार को एक बार फिर गीदड़भभकी दी। इमरान ने कहा कि नरेंद्र मोदी यदि पाकिस्तान पर हमला करते हैं तो यह उनकी 'आखिरी गलती' होगी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटे छह महीने से ज्यादा का समय बीत गया है। जम्मू-कश्मीर में स्थितियां सामान्य हो गई हैं। यह बात पाकिस्तान को पच नहीं रही है। इस बौखलाहट में इमरान खान हर जगह पीएम मोदी पर बेतुके आरोप लगा रहे हैं। इमरान की बातों में उनकी झुंझलाहट दिखती है।
मीरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, 'नरेंद्र मोदी आपने पांच अगस्त को कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर पहली गलती की। आपने 10 दिनों में पाकिस्तान को हराने की बात कही है, यदि आप हम पर हमला करते हैं तो मैं गारंटी देता हूं कि इस देश का प्रत्येक आदमी अपनी अंतिम सांस तक लड़ाई करेगा। हमारी सेना लड़ाइयां लड़कर काफी मजबूत हुई है। पाकिस्तानी सेना ने आतंकवाद को हराकर जो कारनामा किया है, वैसा काम दुनिया की कोई और सेना नहीं कर सकी है।'
पीएम मोदी की आलोचना करते हुए इमरान खान ने कहा, 'मैं गारंटी दे सकता हूं कि कश्मीर अब आजाद होगा। पांच अगस्त से पहले दुनिया कश्मीर को भूल चुकी थी। यहां तक कि पाकिस्तानी नेता भी कश्मीर में बातें करना भूल गए थे लेकिन अब पूरी दुनिया कश्मीर के बारे में बातें कर रही है। पिछले छह महीने में कश्मीर के मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण हो गया है। पांच अगस्त से पहले भारत कश्मीर को द्विपक्षीय मसला बताया करता था और जब पाकिस्तान ने कश्मीर पर बात करनी शुरू की तो भारत आजाद कश्मीर के बारे में बातें करना लगा।'
इमरान ने आगे कहा, 'पाकिस्तान आज पड़ोसियों के साथ अपने मुद्दों का समाधान करने वाला देश है। हमने ईरान और सऊदी अरब के साथ मामले सुलझाए। पाकिस्तान ने अफगान शांति प्रक्रिया में बड़ी भूमिका निभाई है।' इमरान ने आगे कहा, 'मोदी का पूरा प्रचार नफरत पर आधारित था। घृणा पर आधारित बातों का अंत खतरनाक होता है। चुनाव जीतने के बाद मोदी ने आरएसएस के एजेंडे को कश्मीर में लागू किया।' इमरान ने कहा कि उनके प्रयासों से कश्मीर का मसला संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी उठा।'