Coronavirus: पाकिस्तान ने चीन में अपने बच्चों को मरने के लिए छोड़ा! इमरान सरकार ने खड़े किए हाथ

दुनिया
किशोर जोशी
Updated Feb 01, 2020 | 23:16 IST

पाकिस्तान की इमरान सरकार भले ही कह रही हो कि वह इस समय चीन के साथ खड़ी है लेकिन हकीकत ये है कि उसके पास वो चिकित्सा सुविधाएं तक नहीं है जिससे वो अपने नागरिकों को कोरोना के कहर से बचा सके।

Coronavirus Pakistani Students stuck in China Wuhan but Imran Khan Govt stays firm on decision to not repatriate Pakistanis
पाकिस्तान ने चीन में अपने बच्चों को मरने के लिए छोड़ा! 
मुख्य बातें
  • वुहान में इस समय सैकड़ों पाकिस्तानी छात्र फंसे हुए हैं और उनका रो-रोकर है बुरा हाल
  • सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी इमरान सरकार से लगातार मिन्नतें कर रहे हैं छात्र
  • पाकिस्तान ने साफ कर दिया है कि वह अपने नागरिकों को वहां से नहीं लाएगा वापस

इस्लामाबाद: भारत सहित विश्व के कई देश कोरोना वायरस के केंद्र चीन के वुहान शहर में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। चीन में महामारी का रूप ले चुके इस वायरस की वजह से अब तक 259 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 12,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। विश्व के अधिकतर लोग जहां अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल रहे हैं वहीं पाकिस्तानी सरकार ने अपने छात्रों को उन्हीं के हाल पर छोड़ दिया है।

वुहान में इस समय सैकड़ों पाकिस्तानी छात्र फंसे हुए हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पाकिस्तानी छात्र सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी सरकार से लगातार मिन्नतें कर रहे हैं कि उन्हें किसी भी तरह से वहां से निकाला जाए और पाकिस्तान ले जाया जाए, लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने तो मानों उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया है। छात्र सोशल मीडिया के जरिए कह रहे हैं कि भारत ने जैसे अपने छात्रों की हिफाजत की और उन्हें निकाला वैसे ही पाक सरकार हमारी भी रक्षा करे।

पाकिस्तानी सरकार को इस मुद्दे के कारण अपने घर में भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विपक्ष की कड़ी आलोचना के बावजूद, सरकार ने वायरस पीड़ित चीन में फंसे पाकिस्तानियों को चीन से नहीं निकालने के अपने पहले के फैसले पर अडिग रहने का फैसला किया है, स्वास्थ्य के लिए पीएम इमरान खान के विशेष सहायक (SAPM) डॉ. जफर मिर्जा ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।

डॉ.जफर मिर्जा ने कहा, 'अब यह वायरस इंसान से इंसान के बीच फैल रहा है इसका मतलब है कि वायरस से प्रभावित व्यक्ति भी वायरस की चपेट में आने के बाद उसका एक स्रोत बन सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। एक जिम्मेदार राष्ट्र होने के नाते, पाकिस्तान ऐसे कदम उठाना चाहता है जो अधिकतम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।' डॉ. जफर ने कहा कि 'हमारा मानना है कि अभी चीन में हमारे नागरिकों का रहना हमारे प्रियजनों के हित में है। इसलिए एक बड़े नजरिये को ध्यान में रखते हुए हमें वहां से अपने नागरिकों को नहीं निकालना चाहिए।' 

इन सबके बीच गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान अभी भी इस वायरस को लेकर घबराया हुआ है क्योंकि पाकिस्तान  के पास चिकित्सा की इतनी बेसिक सुविधाएं नहीं हैं कि वो अपने नागरिकों का पाकिस्तान में रहकर ईलाज कर सके। यदि पाकिस्तान में एक भी मामला सामने आता है तो उसे वहां तेजी से फैलने में देरी नहीं लगेगी।

अगली खबर