नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ईरान ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। बड़ी बात यह है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है। ट्रंप के साथ साथ 12 और लोगों की गिरफ्तारी में मदद मांगी है। अब यहां समझना जरूरी है कि अरेस्ट वारंट किस मसले में है। आप को याद होगा कि बगदाद में ड्रोन अटैक में इरानी जनरल मारे गए थे और ईरान ने इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था। जानकार बताते हैं कि ट्रंप पर किसी तरह की गिरफ्तारी का खतरा नहीं है। लेकिन ईरान ने अमेरिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसके बाद तनाव और बढ़ेगा।
ट्रंप की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से मांगी मदद
ईरान के सरकारी वकील अली अलकासीमेहर का कहना है कि ट्रंप और 30 से अधिक लोग बगदाद में 3 जनवरी की एयर स्ट्राइक के लिए जिम्मेदार हैं जिसमें जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे। यहां ट्रंप के अलावा दूसरे कौन लोग हैं इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। ईरान का कहना है कि सुलेमानी के गुनहगारों को सजा दिलाने की कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।