नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अल कायदा ने तालिबान को अफगानिस्तान जीतने के लिए बधाई दी है, उन्होंने अमेरिकी सेना और अशरफ गनी सरकार को बेदखल करने के बाद काबुल पर सैन्य बल के साथ कब्जा करने के लिए अपने साथी तालिबान की प्रशंसा की है।
अल-कायदा के केंद्रीय नेतृत्व ने अफगानिस्तान में जीत पर दो पेज का बयान जारी किया है, जिसमें तालिबान और अफगान राष्ट्र को श्रद्धांजलि देते हुए बधाई दी है।
अलकायदा ने दुआ करते हुए कहा है कि तालिबान अफगानिस्तान में शरिया कानून को जरूर लागू करेगा। मुसलमानों को संबोधित किए अपने बयान में अलकायदा ने अफगानिस्तान के लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है।