Pakistan: कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, 65 यात्रियों की मौत, कई घायल

दुनिया
किशोर जोशी
Updated Oct 31, 2019 | 11:53 IST

पाकिस्तान (Pakistan) में एक ट्रेन (Karachi-Rawalpindi Tezgam express) में आग लगने से 65 यात्रियों की मौत हो गई है और करीब कई अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

Fire in Train
पाकिस्तान में ट्रेन में आग से 65 की मौत  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग
  • आगजनी की इस घटना में 65 यात्रियों की मौत, कई घायलों की हालत गंभीर
  • ट्रेन में जिस समय आग लगी उस समय सभी यात्री सो रहे थे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के लियाकतपुर में गुरुवार सुबह एक यात्री रेलगाड़ी ( Karachi-Rawalpindi Tezgam Express) में आग लगने की वजह से 65 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग इसमें घायल हो गए। खबरों की मानें तो घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कराची- रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग से ट्रेन के तीन डिब्बे जलकर खाक हो गए हैं।

 

 

 

यह ट्रेन गुरुवार सुबह रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर पहुंची थी ट्रेने की एक बोगी बुरी तरह से आग की लपटों में घिर गईं आग इतनी भीषण थी कि जल्द ही अन्य बोगियों तक पहुंच गई। जिस समय आग लगी उस समय यात्री सोए हुए थे जिससे उन्हें भागने का मौका भी नहीं मिला।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर आग किन वजहों से लगी। आग लगने के बाद दमकल और स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

 

 

अगली खबर